पैड्स को सिर्फ पीरियड्स में ही इस्तेमाल नहीं किया जाता, बल्कि यह आपकी कई छोटी-बड़ी प्रॉब्लम्स को भी मैनेज कर सकता है।
सैनेटरी पैड्स ना केवल फ्लोर की सफाई में आपकी मदद करते हैं, बल्कि यह उसे प्रोटेक्ट करने में भी कारगर है। अक्सर हम सभी अपने घर में लकड़ी की कुर्सियों से लेकर सोफा आदि का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब कभी इसे मूव किया जाता है तो फर्श पर निशान आ जाते हैं। ऐसे में अगर आप अपने फ्लोर को प्रोटेक्ट करना चाहती हैं तो पहले सैनेटरी पैड्स को फर्नीचर के बॉटम के साइज के आधार पर छोटा-छोटा काट लें। इसके बाद, आप इसे फर्नीचर के नीचे चिपकाएं। बस, इस छोटे से स्टेप से आपके फर्नीचर से फ्लोर को किसी तरह का डैमेज नहीं होगा।
फर्स्ट एड के रूप में करें इस्तेमाल
आपको शायद पता ना हो, लेकिन सैनेटरी पैड्स को फर्स्ट एड के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बेहतर होगा कि आप इन्हें अपनी फर्स्ट एड किट में अवश्य रखें। कभी-कभी कटने या चोट लगने पर सैनेटरी पैड्स को छोटे साइज में काटकर चोट वाले स्थान पर लगाया जा सकता है, ताकि खून बहने को रोका जा सके। चूंकि सैनेटरी पैड्स आसानी से चिपक जाते हैं, इसलिए आपको अलग से डॉक्टर टेप की भी जरूरत नहीं होगी।
आइस पैक
सैनेटरी पैड एक बेहतरीन आइस पैक भी साबित हो सकते हैं। जब भी आपको आइस पैक की आवश्यकता हो, तो बस एक सैनिटरी पैड को पानी में भिगोएँ, उसे फ्रीज़ करें। अब इसे एक प्लास्टिक रि-सीलेबल बैग में रखें और फिर इसे आइस पैक के रूप में उपयोग करें। क्यों है ना यह आसान तरीका, घर पर ही आइस पैक तैयार करने का।
ब्लिस्टर से बचाव
अगर आपको हील्स पहनने के बाद ब्लिस्टर या फुट कॉर्न की समस्या का सामना करना पड़ता है तो ऐसे में सैनेटरी पैड्स आपकी मदद करेगा। इसके लिए आप पैड से कुछ स्ट्रिप्स काट लें और उन्हें अपने जूते के अंदर चिपका दें जहां पर आपको असुविधा महसूस होती है। साथ ही सैनेटरी पैड लगाने के बाद आपको हील्स या फुटवियर अधिक कंफर्टेबल लगेंगे और आप उन्हें लंबे समय तक बेहद आसानी से पहन पाएंगी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें