अरे अपनी सोच को बदलो तब ऐसी बात लिखना

 अब इस पोस्ट पर में भी कुछ तर्क देना चाहूंगा 


कि लड़के भी तो अपनी government job के चक्कर में उम्र बढ़ा लेते हैं govt के चक्कर में ३० तक कि उम्र में गर्लफ्रेंड की शादी हो जाने देते हैं उसके बाद भी पढ़ाई ख़त्म नहीं हो रही कहकर घरवाले उन्हें समय देते रहते हैं फिर 35 के बाद सरकारी नौकरी मिले या न मिले लेकिन शादी के लिए लड़की मिलना बंद हो जाता है ,और तब समझ आता है क़ि अपनी वाली से ही कर लेता तो अच्छा था और कुछ मजबूर माता पिता मजबूररी में अपनी काम उम्र की लड़की को ऐसे लड़कों के साथ बाँध देते हैं जिनके साथ लड़की न फ्रैंक हो सकती हैं , न दोस्त बना कर अच्छे से प्यार को समझ सकती है बस निभाना है माता पिता ने जिसके साथ बाँधा है सही उम्र में दोनों ही होने चाहिए और सही उम्र में ही शादी होनी चाहिए क्यूंकि जीवन बहुत बड़ा है , और इसे हर उम्र को हर लहजे में सही तरह से जीना चाहिए क्यूंकि पढ़ाई करने वाला होगा तो वो किसी भी परिस्थिति को पार कर सकता है जैसे की भीम राओ आंबेडकर जी ने किया था !!

अरे अपनी सोच को बदलो तब ऐसी बात लिखना
Share:
Ramji Rathaur (MBA) SEO & Digital Marketing Expert . Blogger द्वारा संचालित.

Featured Post

मेवाड़ का वीर बलवान योद्धा महाराणा प्रताप की कहानी

स्वर्ण अक्षरों में रचा महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा जाने उनके जीवन के बारे में ... भारत के इतिहास में योद्धाओं की...

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

फ़ॉलोअर

कुल पेज दृश्य

Translate